
विधानसभा चुनाव 2021और पढ़ें

मालदाः पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों के रैलियों का दौर शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित किया। बंगाल के मालदा में योगी आदित्यनाथ की रैली हुई, जहां उनके निशाने पर राज्य की ममता सरकार रही। योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल में जय श्री राम के नारे बोलने से भी रोका जाता है। यूपी सीएम(UP CM) योगी आदित्यनाथ(Yogi Aditynath) ने यहां सभा में कहा कि मालदा सनातन संस्कृति की भूमि है। बंगाल में आज अराजकता की स्थिति है, जिससे पूरा देश दुखी होता है। बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाकर एक नए परिवर्तन को आगे बढ़ाना है। बंगाल परिवर्तन की धरती रही है, इसी धरती से वंदे मातरम का उद्घोष निकला था।
ईद पर जबरदस्ती गोहत्याएं करवाई जाती है
यूपी सीएम(UP CM)बोले कि कभी भारत को नेतृत्व देने वाला बंगाल आज बदहाल है। बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद देश की सुरक्षा को कड़ी चुनौती दे रहा है। बंगाल में शक्ति की पूजा होती है, लेकिन यहां पर दुर्गा पूजा पर पाबंदी लगाई जाती है। ईद पर जबरदस्ती गोहत्याएं करवाई जाती है, गोतस्करी से भावनाओं को नुकसान पहुंचाया जाता है।
राम के द्रोही का बंगाल में कोई काम नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने से रोका जाता है, अयोध्या में भी एक सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी, उसका हश्र सभी ने देखा है। जो भी राम का द्रोही है, उनका बंगाल में कोई काम नहीं है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि CAA जब लागू हुआ तो बंगाल में हिंसा क्यों होती है, ये सत्ता की प्रायोजित हिंसा है। बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया गया, केंद्र की किसी भी योजना का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है।
बंगाल पहुंचने से पहले योगी का ट्वीट
बंगाल पहुंचने से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि 'नमस्कार बंगाल...सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। 'वंदे मातरम्' के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन...जय श्री राम'।'
मालदा पे बीजेपी की खास नजर
मालदा में अधिकतर वोटर मुस्लिम समुदाय से आते हैं। ऐसे में टीएमसी के गढ़ में सेंध लगाने का जिम्मा बीजेपी की ओर से फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को दिया गया है। हालांकि, मालदा में भाजपा ने 2019 के चुनाव में ही सेंधमारी कर चुकी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था, 2014 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इसी क्षेत्र की वैष्णवनगर सीट को जीता था। यही कारण है कि बीजेपी को उम्मीद है कि योगी के नाम पर वो इस इलाके में अपनी पकड़ को मजबूत कर सकती है।मालदा का ये इलाका बांग्लादेश की सीमा से सटा है,यह क्षेत्र लगातार हथियारों की तसकरी , जाली नोटों की स्मगलिंग के कारण सुर्खियों में रहता है। बीते दिनों भी बंगाल में सीमा से तस्करी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
मालदा जिले में दो चरणों में मतदान
गौरतलब है कि चुनाव आयोग(ECI) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बंगाल में कुल आठ चरणों में मतदान होना है। मालदा जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं, यहां पर दो चरणों में मतदान होना है। इस जिले के मतदाता 26 और 29 अप्रैल को अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इस जिले में पिछली बार तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, जबकि भाजपा ने 2 सीटें जीतीं थीं। इस इलाके में कांग्रेस ने सबसे अधिक 8 सीटे जीती थी।
राष्ट्रीयऔर पढ़ें

कोरोना ने एक बार फिर शुरु किया देश में कहर बरपाना
चुनाव आयोग ने वैक्सिन सर्टिफिकेट्स को लेकर दिया बड़ा आदेश

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित डेट जारी की

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को नहीं मिली राहत, सजा रही बरकरार, फिर टल गई बेल
बंगाल और पढ़ें

बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, वह कोविड संक्रमित हो गई हैं और यही वजह है कि उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हालांकि, नुसरत जहां ने इस बात से साफ़ इंकार किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत जहां से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे बुखार था और डॉक्टर ने मुझे वायरल फीवर की दवाई भी दी है। डॉक्टर ने अभी तक मुझे कोविड टेस्ट करने तक के लिए भी नहीं कहा तो ऐसे में मैं कोविड पॉजिटिव कैसे हो सकती हूं। मैं इसका टेस्ट करवाऊंगी और अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो मैं खुद सभी को बताऊंगी।' नुसरत के इस जवाब से ये बात तो साफ़ हो गई है कि फिलहाल वो कोविड संक्रमित नहीं है अगर वो इस महामारी की चपेट में आती भी है तो वो इस बात की जानकारी लोगों को खुद देंगी।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि नुसरत जहां मनोरंजन जगत के साथ ही राजनीति में भी काफी एक्टिव रहती हैं। नुसरत अक्सर बीजेपी पर निशाना साधती रहती हैं। बीते महीने नुसरत ने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के सामने हुई नारेबाजी पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'राम का नाम गले लगाकर बोलें, ना कि गला दबाकर। मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह को मनाने के लिए हुए सरकार के कार्यक्रम में राजनीतिक और धार्मिक नारों की जोरदार निंदा करती हूं।'
बता दें कि हाल ही में 12 फरवरी को नुसरत की फिल्म डिक्शनरी रिलीज हुई है। इसके अलावा नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। फैन्स भी नुसरत की तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।
मनोरंजनऔर पढ़ें


.jpg)





खेल और पढ़ें

अहमदाबादः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे चौथे और अन्तिम टेस्ट मुकाबले के तीसर े दिन भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हरा दिया। भारत की स्पीनर जोड़ी अक्षर और अश्विन के आगे इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज नहीं चल पायें और इंग्लैंड की पुरी टीम दुसरी पारी में 135 रन पर ढ़ेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 160 रन की बढ़त ली थी। भारत की तरफ से अश्विन और अक्षर ने पांच-पांच विकेट लिए। इंग्लैण्ड की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन लॉरेंस डी ने बनाएं। रुट ने भी टिकने की कोशिश की लेकिन भारतीय स्पीन जोड़ी के सामने टीक नहीं पायें और 30 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठा।
अश्विन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के स्पिनर अश्विन और अक्षर ने मिलकर सीरीज में कुल 59 विकेट लिए। अश्विन ने 4 मैंचों में 32 विकेट लिए जबकि अक्षर ने मात्र तीन मैंचों में 27 विकेट ले डाले। अश्विन ने सीरीज में मश्किल पीच पर शतक सहित सीरीज में कुल 189 रन बनायें जीसके कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
पंत को चुना गया मैन ऑफ द मैच
चौथे मैच की पहली पारी में पंत की शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन-आफ-द-मैच चुना गया।
रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इग्लैंड के साथ चार मैंचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 345 रन बनाएं। दुसरे नंबर पर 270 रन बनाकर पंत रहें। पंत और रोहित ने सीरीज में एक-एक शतक भी लगाया।







बिज़नेस और पढ़ें

कोलकाता ः एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल को एसोचैम र्इस्टर्न रीजन डेवलपमेंट काउंसिल का चेयरमैन िनयुक्त किया है। बता दें िक एसोचैम कार्यकारी बोर्ड द्वारा यह िनयुक्ति पूर्वी क्षेत्र के उद्योगों के लिए की गयी है। उन्होंने यूरोपीय विश्वविद्यालय, जिनेवा से एमबीए किया है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन से ओनर मैनेजमेंट प्रोग्राम किया है। उन्होंने कई संघों और मंचों की अध्यक्षता भी की है। अग्रवाल ने रूपा एंड कंपनी के तहत बड़े ब्रांडों के पोषण और विकास में अहम भूमिका निभाई है। रूपा भारत में बुना हुआ कपड़ा बनाने वाली सबसे बड़ी और अग्रणी निर्माता कंपनी है। उन्होंने 2003 में Neo Metaliks Limited की स्थापना की थी। कंपनी पूर्वी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले पिग आयरन की एक अग्रणी निर्माता है, जो पूरे भारत में प्रतिष्ठित उपभोक्ताओं को आपूर्ति करती है।
just now







लाइफस्टाइल और पढ़ें

लिंक्डइन अवसर सूचकांक 2021 : क्या हमारे देश की कामकाजी महिलाएं, को उनका लिंग उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने अधिक कठिनाई होती है। भारत में लगभग 85% भारतीय महिलाएं लिंग के कारण वृद्धि या पदोन्नति से वंचित रहती है, जो कि क्षेत्रीय स्तर पर 60% के औसत से अधिक है। लिंक्डइन अवसर सूचकांक 2021 (LinkedIn Opportunity Index,2021) के रिपोर्ट के अनुसार भारत की कामकाजी महिलाओं को एशिया प्रशांत देशों में सबसे मजबूत लिंग पर पक्षपात से जूझना परता है।जबकि सर्वेक्षण के अनुसार दो-तिहाई महिलाओं का कहना है कि वे एक पीढ़ी पहले की तुलना में महिलाओं की तुलना में बेहतर हैं, और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है।भारत में 22% कामकाजी महिलाएं यह मानती है की पुरुषों के तुलना 16% महिलाएं पक्षपात से जूझना परता है।हलाकि, 37% भारतीय महिलाएं यह मानती है कि उनको पुरुषों के तुलना से काम अवसर मिलते है,25% पुरुष इस बात से सहमत भी है।
टेक्नोलॉजी और पढ़ें

नई दिल्ली : जियोनी ने बहुत ही सस्ते कीमत में जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन फोन की कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है। कम कीमत के बावजूद फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 6.52-इंच का डिस्प्ले मिलेगा।और साथ ही यह फ़ोन फुल चार्ज करने पे फोन लगातार 60 घंटे तक चलेगी। कंपनी ने फोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।